शिमला, National Tree Day के मौके पर H.P. Legends sports Association Shimla ने रविवार को “RIDE TO PLANT” अभियान के तहत चमयाणा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस पौधारोपण कार्यक्रम के लिए Ridge मैदान शिमला से चमयाणा तक cycle Rally निकाली गई। Ridge पर साइकल Rally को केहर सिंह खाची (कैबिनेट मंत्री रैंक) Vice Chairman H.P. Forest Corporation ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पौधारोपण के लिए HP Legends sports Association का धन्यवाद किया। उधर, चमयाणा में पौधारोपण स्थान पर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र चौहान, मेयर शिमला नगर निगम थे, जिन्होंने पहला पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस पौधारोपण में देवदार, कायल, बान और अखरोट के 500 पौधे लगाए गए और भविष्य में इन पौधों के पालन-पोषण की शपथ ली। इस अवसर पर बीओ फारेस्ट संदीप हरनोट, वन निगम के डीएम अनिल सोनी भी उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन में सेंट बीड्स कालेज और आरकेएमवी की छात्राओं, हाइक एंड बाइक संस्था के साइकलिस्ट और अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वन निगम के उपाध्यक्ष केहर मिह खाची ने इस अहम कार्य के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप बरेट, उपाध्यक्ष राजन भिमटा, महासचिव डॉ. पारिश ठाकुर, कोषाध्यक्ष रमन झौटा, सहायक कोषाध्यक्ष रमेश अत्री, मीडिया प्रबंधक अमन झौटा और सदस्य सुनीष ठाकुर, जोगी नायक, मंजीत चीता व अन्य सदस्यों की सराहना की।
लीजेंड्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन शिमला ने राइड टू प्लांट अभियान के तहत किया पौधरोपण।
हाई वोल्टेज तार की चपेट मे आने से एक की मौत।
September 10, 2024
No Comments
सिरमौर की लड़की के साथ दुष्कर्म।
September 10, 2024
No Comments
अब बिजली होगी महंगी,10 मिल्क सेस लगाने की तैयारी।
September 10, 2024
No Comments
वाक्फ़ संशोधन विधेयक 2024 का मुख्य उद्देश्य वाक्फ़ बोर्डों के कामकाज में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाना है : बिहारी
September 10, 2024
No Comments
हिमाचल प्रदेश के लिए एकमुश्त 92300 मकान, केंद्र सरकार का धन्यवाद : बिंदल
September 10, 2024
No Comments