काँगड़ा। जिला कांगड़ा में सड़क हादसे में घायल टीजीटी अध्यापिका नीरजा की देर शाम अस्पताल में मौत हो गई। चंबा के सरकारी स्कूल में बतौर टीजीटी कार्यरत नीरजा (45) पत्नी प्रदीप कुमार निवासी की स्कूटी की भरमाड़ -जसूर मार्ग पर बस के साथ टक्कर हो गई थी। इस हादसे में नीरजा घायल हो गई थी। जानकारी के अनुसार नीरजा शनिवार शाम को अपनी स्कूटी से मायके राजा का तालाब की तरफ जा रही थी। इस दौरान जवाली की तरफ आ रही बस ने हरनोटा फाटक के नजदीक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर होने अध्यापिका घायल हो गई। घायल अध्यापिका को साथ के निजी अस्पताल लाया गया तथा वहां से परिजन उसको पठानकोट के निजी अस्पताल ले गए लेकिन देर रात को नीरजा ने दम तोड़ दिया। जवाली पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Post Views: 18