News Polkhol

बलेरो पर गिरे पत्थर एक की मौत,तीन घायल।

सोलन।हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला हाईवे (NH 5) पर परवाणू थाना के अंतर्गत आई लव हिमाचल नेचर पार्क के समीप हादसे का समाचार मिला है। सुबह पहाड़ी से पत्थर पंजाब नंबर की बोलेरो कैंपर (PB 08CP-9686) पर आ गिरे। बोलेरो कैंपर अख़बार लेकर जालंधर से शिमला जा रही थी। बोलेरो में 8 लोग सवार थे।हादसे में पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले 40 वर्षीय देवराज पिता देशराज की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा चालक सहित तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों की पहचान 40 वर्षीय कुलदीप सिंह (चालक) पिता हरभजन सिंह निवासी गढ़शंकर, 23 वर्षीय भावुक पुत्र चमन लाल निवासी मोहल्ला जालंधर सिटी व 43 वर्षीय वंदना सोंधी, पत्नी चमन लाल, निवासी मोहल्ला जालंधर सिटी के रूप में हुई है।घायलों को ईलाज के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया है। वहीं बोलेरो कैंपर में सवार अन्य लोग पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही बसों आदि से अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो चुके थे। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com