News Polkhol

सैलानियों को रील बनाना पड़ा महंगा।

शिमला। शिमला हिमाचल घूमने आ रहे पर्यटकों की हुड़दंगबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है अब एक और मामले में शिमला से एक लड़की का वीडियो सामने आया है जो चलती गाड़ी से आधा बाहर लटककर रील बनाती हुई नजर आ रही है। कार की पिछली सीट पर बैठा लड़का उसे रिकॉर्ड कर रहा है। वहीं, इनसे पीछे चल रही एक गाड़ी में सवार शख्स ने उसे रिकॉर्ड कर लिया जिसके बाद यह वीडियो पुलिस तक पहुंची। शिमला पुलिस ने इस गाड़ी का चालान काट दिया है। लड़की के साथ हो सकती थी अनहोनी शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो सोमवार सुबह का है जब हरियाणा के कुछ युवक व युवतियां गाड़ी में सवार होकर शिमला से छराबड़ा जा रहे थे। जिसमें एक लड़की गाड़ी से आधा बाहर लटककर रील शूट करवा रही है। वहीं वीडियो में दिख रहा है कि चालक अपने से आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा है। सामने से अगर इस दौरान कोई भी गाड़ी आती तो इस लड़की के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। शिमला पुलिस ने चालान के साथ लाइसेंस किया सस्पेंड शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों का तहे दिल से स्वागत है, लेकिन पुलिस किसी भी सूरत में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह गाड़ी से बाहर लटकना नियमों के खिलाफ है। क्योंकि इससे न केवल आप अपनी बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं। शिमला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी मालिक का मोटर वाहन एक्ट की धारा- 184 के तहत दो हजार 500 रुपए चालान किया है. इसके अलावा गाड़ी चला रहे ड्राइवर का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया है। गौर हो, इससे पहले भी हिमाचल से ऐसे ही नियमों का उल्लंघन करने के मामले सामने आते रहे हैं। पुलिस ने भी पर्यटकों से अपील की है कि हिमाचल घूमने आएं लेकिन नियमों का उल्लंघन न करें।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com