News Polkhol

महिला मंडल फारेस्ट बीट मे फ्लदार पौधे लगाएं और कमाएं पैसे -सूक्खू।

शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हमारी सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि फॉरेस्ट बीट में फलदार पौधे लगाने के लिए महिला मंडलों को अधिकृत किया जाए। इसके एवज में उन्हें पैसे भी मिलेंगे,ताकि पौधों की अच्छे से देखभाल भी हो सके। सीएम सुक्खू ने ये बात आज राज्य स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। सीएम ने सरकारी आवास में लगाया ओक का पौधा 75वें वन महोत्सव पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ओक ओवर शिमला में बान का पौधा रोप कर पौधारोपण का संदेश दिया। सीएम ने कहा कि विभाग अब वनों में 30 फ़ीसदी से बढ़ाकर 60 फ़ीसदी फलदार पौधे लगाएगा। साथ ही सूखे पेड़ों को काटने और गिरे पेड़ों को उठाने की अनुमति फॉरेस्ट गार्ड और डीएफओ स्तर पर दी जाएगी। वन विभाग की रॉयल्टी 35 करोड़ से 70 करोड़ रूपए सीएम सुक्खू ने कहा कि 18 महीने पहले हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विभागों में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था परिवर्तन में वन विभाग में भी परिवर्तन आए। सीएम ने कहा कि पहले सड़क किनारे और ग्रामीण क्षेत्रों में गिरे हुए पेड़ों को उठाने की भी अनुमति नहीं मिलती थी। इसमें परिवर्तन किया गया जिसके चलते वन विभाग की रॉयल्टी 35 करोड़ से 70 करोड़ रूपए बढ़ी।सीएम ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि अब प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड दो और डीएफओ 25 सूखे पेड़ काटने और गिरे हुए पेड़ उठाने की अनुमति दे पाएंगे। इसके अलावा वनों में 30 फ़ीसदी से बढ़कर 60 फ़ीसदी फलदार पौधे लगाने पर बल दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि अब महिला मंडल भी किसी एक बीट के क्षमता अनुसार हिस्से में पौधारोपण और वन संरक्षण कर पाएंगी। इसके लिए उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश को हरित राज्य बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और सरकार इसी दिशा में आगे बढ़ रही है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com