काँगड़ा। नूरपुर के तहत गनोह में हुए दराट हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित युवकों के परिजनों व गांव वासियों ने पुलिस थाना नूरपुर के सामने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने आरोपियों का पुतला भी जलाया साथ ही चक्का जाम कर पुलिस व आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि घटना के इतने समय बाद भी आरोपियों के गिरफ्तार न होने पर पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं। इसलिए ही वह सड़क पर उतरने को मजबूर हुए हैं।इस दौरान लोगों ने आरोपियों का पुतला भी जलाया और उनकी गिरफ़्तारी की मांग की। लोगों ने गनोह में घटनास्थल पर भी धरना-प्रदर्शन किया और चक्का जाम किया तथा पुलिस व आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूरपुर धर्मचंद वर्मा ने बताया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।पुलिस ने आश्वासन दिया कि इस मामले में अपराधियों को शरण देने वालों की नहीं छोड़ा जाएगा। लोगों का कहना है कि आरोपी जगदेव हिमाचल प्रदेश बीजेपी सरकार में वन निगम का निदेशक भी रह चुका है। दूसरा आरोपी जगदेव का पुत्र है। तीसरा आरोपी भी इनका साथी है। तीनों आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
