News Polkhol

नदी डूबी बच्ची हुई मौत।

काँगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती गांव घरोह में मंगलवार शाम खड्ड में एक बच्ची के बहने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजन सदमे में है, बच्ची की माँ का रो-रोकर बुरा हाल है।जानकारी अनुसार झारखंड की रहने वाली आठ वर्षीय प्रीति का परिवार घरोह में निर्माणाधीन भवन में लेबर का काम करता है। बच्ची की मां उसे लेकर खड्ड पार कर रही थी, लेकिन पानी का बहाव बढ़ गया और बच्ची मां के हाथ से फिसलकर पानी के तेज बहाव में बह गई।महिला के चिल्लाने पर उनके सहयोगी वहां पहुंचे, जिन्होंने बच्ची को कुछ दूरी पर पकड़ लिया। बेसुध हालत में उसे जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com