News Polkhol

रामपुर के पास बादल फटा भारी तबाही।

शिमला।हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई है। वीरवार सुबह तड़के बादल फटने की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में मिली। घटना स्थल के लिए उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी रवाना हुए है।उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुके है। उन्होंने कहा कि हमें प्राप्त सूचना के मुताबिक बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से दो दर्जन लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। सड़क कई जगह बंद होने के कारण राहत व बचाव दल दो किलोमीटर पैदल ही उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचने के लिए प्रयास कर रहा है। इसके अलावा मंडी और कुल्लू में भी भारी तबाही की आशंका व्यक्त की जा रही है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com