News Polkhol

होम स्टे पर पुलिस की दबिश चिट्टा और नकदी बरामद।

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के तहत पुलिस ने अलेऊ में हरियाणा के एक युवक को 71 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी के कब्जे से 10 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए हैं।पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर अलेऊ के एक होम स्टे में रेड की गई। इस दौरान कमरा नंबर 104बी में ठहरे एक युवक को पुलिस ने दबोचा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से हैरोइन बरामद हुई जो कि तोलने पर 71 ग्राम पाई गई। इसके कब्जे से मिले 10 हजार रुपए भी बरामद हुए।पुलिस का कहना है कि इसने हैरोइन बेचकर ही ये पैसे जुटाए थे। यह परचून में हैरोइन बेचने का धंधा करता था। आरोपी की पहचान बाशु (26) पुत्र विजय शर्मा निवासी बधौली तहसील नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाणा के रूप में हुई है। एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com