News Polkhol

मौसम की मार के साथ मंगाई की मार।

शिमला। हिमाचल में मौसम की मार अब रसोई का बजट बिगाड़ती हुई भी नजर आ रही है। हिमाचल बाढ़ और बेतहाशा बारिश से अब फसलों को काफी नुकसान हुआ है जिससे सब्जियों की आपूर्ति में कमी देखने को मिली है। बारिश के चलते कई सड़कें ठप हैं जिससे अब सब्जियां मंडी तक पहुंच नहीं पा रही हैं ऐसे में आम आदमी की रसोई का बजट भी बिगड़ गया है। चलिए जानते हैं अब आपको आपके शहर में किस सब्जी के लिए कितने रुपए देने होंगे।
शिमला जिला में
– टमाटर: 50 रुपए प्रति किलो
– फूलगोभी: 60 रुपए प्रति किलो
– फ्रांसबीन: 40 रुपए प्रति किलो
– शिमला मिर्च: 40 रुपए प्रति किलो
– बंदगोभी: 50 रुपए प्रति किलो
– मटर: 100 रुपए प्रति किलो
– भिंडी: 40 रुपए प्रति किलो
– प्याज: 45 रुपए प्रति किलो
– आलू: 40 रुपए प्रति किलो
– रामतौरी: 50 रुपए प्रति किलो
– खीरा: 30 रुपए प्रति किलो
– मूली: 40 रुपए प्रति किलो
– बैंगन: 20 रुपए प्रति किलो

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com