शिमला। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविन्दर सिंह् सुखू ने प्रदेश के आपदा प्रभावितो को बड़ी राहत देते हुए तीन महीने तक फ्री राशन और फ्री गैस सिलेंडर देने का आश्वासन दिया है। सीएम ने कहा कि जहां भी प्रभावितों को कमरा मिले आज से उनको किराये के 5000 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ तुरंत 50 हजार रुपए कपड़े इत्यादि खरीदने के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। परिवार को बसाने के लिए आपदा राहत पैकेज देंगे सीएम ने एनडीआरएफ दल से राहत व बचाव कार्य की रिपोर्ट ली। साथ ही ग्रीनको हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और अध्यक्ष 7वे राज्य वित्त आयोग एवं विधायक रामपुर नंद लाल भी सीएम ने साथ रहे। गौर हो, हिमाचल प्रदेश में बुधवार देर राततेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई। राज्य के पांच अलग-अलग हिस्सों से बादल फटने की घटनाएं सामने आई। इसकी चपेट में 50 से ज्यादा लोग आ गए। कुल्लू, मंडी और रामपुर में हुई बादल फटनेकी तीन घटनाओं में 49 लोग लापता हैं। इसमें चार लोगों की मौत हुई है। जबकि, कई लोगों ने अपने घर इस आपदा में खो दिए हैं। गौर हो, सीएम सुक्खू आपदा के बाद से ही एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं।जहां आपदा से प्रभावित जगहों से वह फीडबैक ले रहे हैं वहीं, खुद भी आज सीएम रामपुर के सनेज में हुई तबाही का जायजा लेने पहुंचे हैं।यहां उन्होंने प्रभावितों से भी बात की है और उनको हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
आपदा प्रभावितो को राहत, तीन महीने तक फ्री राशन और फ्री गैस सिलेंडर देने का एलान।
जॉब चाहिए तो यहाँ आइये।
September 9, 2024
No Comments
HRTC Driver की मनमानी से परेशान हुए लोग।
September 9, 2024
No Comments
मुख्यमंत्री ने देहरा निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
September 9, 2024
No Comments
नशे को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध – शिक्षा मंत्री
September 9, 2024
No Comments
भाजपा के 71मंत्रियों में से 10 दलित भाई, 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग से और 5 मंत्री आदिवासी : कश्यप
September 9, 2024
No Comments