News Polkhol

कुर्पण खड्ड परियोजना का मिटा नामो निशान,कई परियोजनाएं हुई धराशाही।

शिमला। उप् मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रो बागी , मतियाना, कुमारसैन, सैंज, कुर्पन खड्ड का दौरा किया और जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाओं को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बागी पुल में बाढ़ से जल शक्ति विभाग को लगभग 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं को सुचारु करने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी मेहनत से कार्य कर रहे है ताकि लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना न करना पड़े। 315 करोड़ से बनी कुर्पन खड्ड परियोजना भी तबाह उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कुर्पण जल परियोजना पर 315 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं और योजना का निर्माण कार्य अंतिम दौर मे चल रहा था। बादल फटने से आई बाढ़ ने इस योजना के पंप हाउस, मशीनरी और टैंकों का नामो-निशान मिटा दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना को पुनः स्थापित करने के लिए विभाग के आला अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिमला के मतियाना क्षेत्र की कुर्पन खड्ड पेयजल योजना के बूस्टर, इंटेक स्ट्रचर, फीडल लाईन संपवेल, पम्प हाउस, पंपिंग मशीनरी और पाइपों के टूट जाने से जल शक्ति विभाग को 10 करोड़ का नुकसान हुआ है जबकि रामपुर में जल शक्ति विभाग को 7 करोड़ 50 लाख रुपए की 19 पेयजल योजनाओ व एक सीवरेज की लाईन को भी नुकसान हुआ है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com