News Polkhol

खाई मे गिरने से युवक की मौत।

कांगड़ा। ज्वालामुखी के तहत पुलिस थाना खुंडियां  के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिहडी गलोटी में एक युवक की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। युवक की पहचान सुमित कुमार पुत्र विक्रम सिंह डाकघर घरना तहसील खुंडियां जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पिहडी गलोटी पंचायत के प्रधान विक्रम सिंह ने बताया कि सुमित घास काटने के लिए गया था और वहां पहाड़ी से पैर फिसल गया और नीचे गहरी खाई में जा गिरा। सुमित की शादी अभी सात-आठ माह पहले ही हुई थी। उधर पुलिस थाना खुंडियां प्रभारी रणजीत सिंह परमार ने बताया कि देर रात फोन के माध्यम से सूचना मिली कि एक शख्स दुर्ग खड्ड के पास पहाड़ी से नीचे गिर गया है और उसका कुछ भी अता-पता नहीं लग रहा है।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर पूरी रात सर्च आपरेशन किया तो पाया कि सुमित पहाड़ी से लगभग 400 फीट नीचे मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस धारा 194 के मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी रखी है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com