News Polkhol

दोस्त बनाकर किया रेप,मामला दर्ज।

बिलासपुर| महिला थाना बिलासपुर में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। युवती ने परिजनों के साथ महिला थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है। युवती ने अपनी शिकायत में एक युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। युवती ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ क्वार्टर में रहती है। करीब एक साल पहले सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ उसकी जान पहचान हो गई। इसके बाद युवक ने उसके मोबाइल पर उसे फोन करना शुरू कर दिए। एक दिन युवक उसे अपने दोस्त के क्वार्टर में ले गया, जहां उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके अलावा मारपीट भी की। डरा-धमका कर युवक ने कई बार उसे हवस का शिकार बनाया। युवती के डर के मारे अपनी बात किसी को नहीं बता पाई।जब युवक की मनमानी बढ़ती गई तो उसने हिम्मत रख अपने परिजनों को पूरी बात बताई। युवती ने आरोप लगाया है कि युवक उसे लगातार परेशान कर रहा है और उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रहा है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने पीडि़त युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com