News Polkhol

शादी के नाम पर फ्रॉड,युवा रहे सावधान।

हमीरपुर| हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों कुंवारे युवाओं से शादी करवाने के नाम पर लूट का मामला सामने आया है। एक फर्जी संस्था शादी करवाने के नाम पर युवाओं से रुपए ऐंठ रही है। अब तक हिमाचल के कई युवा इस ठगी का शिकार हो चुके हैं। फर्जी संस्था शादी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर पैसा ऐंठ रही है। संस्था की तरफ से एक नंबर सार्वजनिक किया गया है जिस पर युवकों से फोटो तथा आधार कार्ड मंगवाए जा रहे हैं। इसके बाद 800 रुपए पंजीकरण फीस ली जा रही है। फर्जी संस्था ने अपने नाम का एक मैसेज व्हाट्सऐप पर वायरल किया है। इसमें लिखा गया है कि संस्था अनाथ आश्रम चलाती है तथा संस्था के पास पांच हजार अनाथ कन्याएं हैं। इनमें से 500 कन्याओं की शादी की जानी है, जिसके लिए वर चाहिए।पंजीकरण के बाद उन्हें अनाथ आश्रम में बुलाया जाएगा तथा लड़कियां दिखाई जाएंगी । हैरानी इस बात की है कि जो भी सार्वजनिक किए नंबर पर बात करता है सबसे पहले उससे जिला का नाम पूछा जाता है। यदि कोई हमीरपुर का हुआ तो शातिर अपना कार्यालय कांगड़ा में बताता है यदि कोई कांगड़ा का कॉल करता है, तो आफिस शिमला बताया जाता है। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि संस्था के नाम पर लूट को अंजाम देने वाले इतने शातिर है कि प्रत्येक से पंजीकरण के नाम पर मात्र 800 रुपए ही लें रहें हैं। फर्जी संस्था अगर शादी के नाम पर पंजीकरण के लिए पैसे मांग रही है, तो इसकी शिकायत पुलिस में करें। शिकायत मिलने के बाद पुलिस के कार्रवाई शुरू करेगी।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com