मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल में पीलिया से तीसरी मौत हो गई है। क्षेत्र की पीलिया ग्रसित एक महिला ने पीजीआई चंड़ीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।महिला जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाले सिमस गांव की रहने वाली थी। इसके साथ ही जोगिंद्रनगर में पीलिया से गस्त मौतों का आंकड़ा अब 3 हो गया है। इससे पहले भी दो लोग पीलिया के कारण मौत का शिकार हो चुके हैं।मिली जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर के सिमस की 36 वर्षीय रानी देवी पत्नी संतोष कुमार पिछले कई दिनों से पीलिया के लक्षणों से ग्रस्त थी और आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला से अपना उपचार करवा रही थी। तबीयत में जब कोई भी सुधार नहीं हुआ तो चार दिन पहले परिजनों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया। यहां पर भी सेहत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने रानी देवी को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। जहां बीते रोज उपचार के दौरान रानी देवी की मौत हो गई।बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही जोगिंद्रनगर में नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही 20 वर्षीय युवती की पीलिया से मौत हो गई थी और अभी तीन दिन पहले ही जोगिंद्रनगर के लक्ष्मी बाजार में पीलिया ग्रस्त एक युवक ने भी टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। अब क्षेत्र में पीलिया से तीसरी मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। दो दिन पूर्व ही उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जोगिंद्रनगर पहुंचकर स्वास्थ्य व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की थी।गौरतलब है कि जोगिन्द्रनगर में जल जनित रोगों से जुड़े कुल 202 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 120 लोग अस्पताल में भर्ती होने के बाद स्वस्थ होकर वापिस अपने घरों को जा चुके हैं, जबकि 51 लोग अभी भी उपचाराधीन हैं। हल्के लक्षणों वाले ओपीडी में आने वाले मरीजों को वहीं से ही उपचार और दवाईयों के साथ जरूरी दिशा-निर्देश देकर घर भेज दिया जा रहा है।उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने लोगों से आह्वान किया है कि हेपेटाइटिस-ए (पीलिया) बीमारी से जुड़ा कोई भी लक्षण सामने आता है तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर इसकी जांच करवाएं। उन्होंने लोगों से अपने स्तर पर ही उपचार करने एवं झाड़-फूंक करने वालों से भी दूर रहने की सलाह दी है। इसके अतिरिक्त मानसून मौसम को देखते हुए लोगों से पानी को उबाल कर प्रयोग में लाने का भी आग्रह किया है।
पीलिया से महिला की मौत से क्षेत्र मे मचा हड़कंप।
हाई वोल्टेज तार की चपेट मे आने से एक की मौत।
September 10, 2024
No Comments
सिरमौर की लड़की के साथ दुष्कर्म।
September 10, 2024
No Comments
अब बिजली होगी महंगी,10 मिल्क सेस लगाने की तैयारी।
September 10, 2024
No Comments
वाक्फ़ संशोधन विधेयक 2024 का मुख्य उद्देश्य वाक्फ़ बोर्डों के कामकाज में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाना है : बिहारी
September 10, 2024
No Comments
हिमाचल प्रदेश के लिए एकमुश्त 92300 मकान, केंद्र सरकार का धन्यवाद : बिंदल
September 10, 2024
No Comments