शिमला। मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने रामपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों को आज दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से मिलकर उनका दर्द सुना व उन्हें गले लगाया। कंगना की आंखें इस दौरान नम नजर आई। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।कंगना ने कहा कि राज्य सरकार की हालत सभी को पता है, पिछली बार के प्रभावितों से वादा किया था कि केंद्र से जो फंड आया, उससे 7-7 लाख सभी को दिए जाएंगे, क्या वो 7 लाख लोगों को मिला। गांव के लोग खुद अपने हाथों से पुल बना रहे हैं, ये बेहद शर्म की बात है कि यहां की सरकार इन सब चीजों पर ध्यान नहीं दे रही है।
कंगना ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी इस बार भी अवश्य पैकेज भेजेंगे। उन्होंने पिछली बार भी 1800 करोड़ का पैकेज भेजा था। अब भी भेजेंगे और वो जाएगा सुक्खू जी को। मैं कहूंगी कि वो पैसा प्रभावितों को मिलेगा या नहीं इस पर जांच शुरू करनी चाहिए। साथ ही यहां जो भी भ्रष्टाचार का नाच शुरू किया गया है उस पर लगाम लगाई जाए।