News Polkhol

धाली बागड़ा के राजकीय उच्च विद्यालय में एसएमसी की बैठक संपन्न हुई।

शिमला। मशोबरा विकास खंड के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत पीरन के वार्ड धाली बागड़ा के राजकीय उच्च विद्यालय में एसएमसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य शिक्षक राकेश वर्मा ने की जबकि पीरन पंचायत की प्रधान किरण शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहीं। बैठक में नई शिक्षिकाओं द्वारा ज्वाइन पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा शिक्षा में गुणात्मक विकास की आशा कोलेकर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में बच्चों की शिक्षा,स्कूली गतिविधियां और भवन आदि के स्टेटस तथा स्वतंत्रता दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाने को लेकर मंथन किया गया। वहीं प्रैस से जानकारी सांझा करते हुए मुख्य शिक्षक राकेश वर्मा ने बताया कि धाली बागड़ा हाई स्कूल निरंतर कामयाबी की बुलंदियों को छू रहा है। अभिभावकों और ग्रामीणों के सहयोग से यहां पर गुणात्मक विकास हुआ है। शिक्षा के मामले में रिक्त पदों को सरकार द्वारा भरा जा रहा है जिससे बच्चों और अभिभावकों की पढ़ाई को लेकर चिंता समाप्त हुई है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत प्रधान के माध्यम से निर्माणाधीन प्राईमरी स्कूल के भवन को और गति देने के लिए आग्रह किया गया जबकि स्कूल में अन्य खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन के लिए भी सहयोग की आशा की गई। बैठक में बच्चों के स्कूल डैªस तथा आगामी सर्दियों के मौसम को देखते हुए गर्म ट्रैक सूट आदि को लेकर भी मंथन किया गया। वहीं ग्राम पंचायत प्रधान पीरन किरण शर्मा ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधि और ग्रामीण व स्कूल स्टाफ सहित स्कूल के गुणात्मक विकास के लिए वचनबद्ध है। स्कूल के भवनों तथा आवश्यक उपकरणों को लेकर शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से पत्राचार चला है। इस बैठक में एसएमसी प्रधान (उच्च) सदानंद, प्रधान (प्राइमरी) के इंद्र सिंह, नीलम शर्मा, शिक्षा, देवेंद्रा कुमारी, सुषमा, कृष्णा देवी, अशोक कुमार और स्कूल स्टाफ में शास्त्री,रमा डोगरा, हेमावती, पूनम, अंजूबाला सहित कुल 50 लोग मौजूद रहे।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com