कुल्लू।हिमाचल में बारिश और भूस्खलन् की वजह से पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे हैं। कब यह पत्थर किसी की जान लें जाएं कोई नहीं कह सकता। एक ऐसे ही मामले में मंडी के औट थाना के तहत एक युवक को ऐसी मौत मिली जिसकी शायद उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। युवक यहां बस का इंतजार कर रहा था कि अचानक उसके सिर पर एक पत्थर आ लगा जिससे उसकी मौत हो गई। श्मशान घाट के पास रहता था युवक औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले हणोगी पुल के पास एक युवक की पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय शमशानी के रूप में हुई है, हालांकि पुलिस अभी उसका असली नाम-पता तलाश रही है। युवक कुल्लू शहर के शमशानघाट के पास अकेला रहता था, इसलिए उसे सब शमशानी के नाम से बुलाते थे। वह अपने दोस्त के साथ हणोगी आया हुआ था और वापस कुल्लू जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, तभी पहाड़ी से एक पत्थर आकर सीधे युवक के सिर पर जा गिरा। युवक को नगवाईं अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कुल्लू रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है।