News Polkhol

प्रदेश मे अब महिलाओ को बस किराये मे 50% छुट नही मिलेगी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को एक बड़ा झटका लगा है। प्रदेश में बस किराये में 50 फीसदी छूट को घटाकर 25 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) को घाटे से उबारने की कवायद के तहत सरकार यह कदम उठा रही है।इसके अलावा प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए HRTC बसों में निशुल्क सफर के स्थान पर न्यूनतम किराया तय करने पर भी विचार हो रहा है। वीरवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे लेकर चर्चा हुई है। बता दें कि निगम का प्रति किलोमीटर बस संचालन का खर्चा करीब 80 रुपये है, जबकि आय बेहद कम है। प्रदेश सरकार HRTC को सालाना करीब 700 करोड़ रुपये की ग्रांट देती है।सरकार का प्रयास है कि निगम की माली हालत सुधार कर ग्रांट कम करें। इसी कड़ी में आर्थिक संकट से गुजर रही प्रदेश सरकार सख्त फैसले लेने की तैयारी में है। गौरतलब हो कि मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने पुलिस कर्मियों को निगम की बसों में निशुल्क सफर बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा ग्रामीण एरिया में भी अब पीने के पानी के बिल जमा करवाने होंगे। इसमें सिर्फ पात्र लोगों को ही बाहर रखा गया है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com