बिलासपुर।बिलासपुर शहर के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की है। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गईं और युवक को गंभीर हालत में ही जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि युवक का शरीर काफी हद तक झुलस चुका है। युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल से इलाज के लिए एम्स अस्पताल कोठीपुरा बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। युवक की पहचान 42 वर्षीय अंशुल भाटिया उर्फ आंसू निवासी डियारा सेक्टर के तौर पर हुई है। युवक ने ऐसा कदम क्यों और किस कारण उठाया, फिलहाल पुलिस इन सब चीजों की जांच कर रही है। मामले में सदर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही हैं।
Post Views: 6