News Polkhol

माँ ने प्रेमी के साथ मिलकर मारडाली मासूम।

काँगड़ा।जिला कांगड़ा में शाहपुर थाना के अंतर्गत एक महिला ने प्रेमी के मिलकर बच्ची की हत्या  कर दी। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक बच्ची का डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। नौशेरा तहसील शाहपुर निवासी का अनीता देवी का सोशल मीडिया पर ठियोग के एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा थी। इसी बीच वह 26 जुलाई को अपनी 4 साल की छोटी बच्ची के साथ अचानक कहीं चली गई। अगले दिन अनीता देवी की सास ने मां-बच्ची के लापता होने की शिकायत शाहपुर थाना में दर्ज करवाई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों का तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस ने अनीता देवी व उसका प्रेमी सोनू को को जीरकपुर से बरामद कर लिया। जब पुलिस ने बच्ची के बारे में पूछा तो महिला ने कहा कि वह बच्ची को अपने रिश्तेदारों के पास शिमला जिला के ठियोग में छोड़कर आई है। शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि लड़की की हत्या करके उसे ठियोग में दफनाया है। इसके बाद शाहपुर से पुलिस जांच अधिकारी ठियोग पहुंचे और वहां तहसीलदार की मौजूदगी में बच्ची के दफनाए हुए शव को बाहर निकला।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com