News Polkhol

बाड़ के तेज बहाव मे बही इनोवा 11 की मौत।

ऊना।हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर एक इनोवा गाड़ी जेजों खड्ड के तेज बहाव में बह गई। हादसे के समय गाड़ी में ऊना के दहलां गांव के कुल 12 लोग सवार थे। इनमें से 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, गाड़ी में सवार एक युवक जैसे-तैसे पानी से बाहर निकल आया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान महालपुर गांव के सुरजीत, परमजीत कौर, सरूप चंद, बिंदर, शिन्नो, भावना (18), अंजू (20) और हरमीत (12) के रुप में की गई है।घटना की सूचना मिलते ही देहलां गांव में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय यह सभी लोग माहिलपुर पंजाब में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पड़े जेजों खड्ड के रैंप पर भारी बारिश के चलते पानी पूरे उफान पर था। गाड़ी चालक पानी को पार करने लगा तो गाड़ी पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और पल्टियां खाते हुए खड्डे में बह गई।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com