News Polkhol

किन्नौर और सिरमौर में बादल फटा भारी तबाही।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून की रफ्तार ने गति पकड़ ली है। अब किन्नौर के खाब में बादल फटने से बस्पा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। राज्य में मूसलाधार बारिश से तबाही मची हुई है। पिछले कई दिनों से हिमाचल के अधिकतर हिस्सों में बारिश का सिलिसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले छह दिनों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसके बीच बादल जमकर बरस रहे हैं।शिमला, सोलन, कांगड़ा, सिरमौर और मंडी में पिछले कई घंटों से भारी बारिश जारी है। पूरे प्रदेश में नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर सड़कें, बस स्टैंड पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निशुल्क दूरभाष नंबर 1077 पर संपर्क करें। बाढ़ जैसी स्थिति के मद्देनजर, स्थानीय प्रशासन ने सभी नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।उधर, सिरमौर में भी बारिश से तबाही की खबर है। आम जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है। कोलर के नजदीक जल मुस्सा नदी के किनारे गुजर समुदाय के चार-पांच लोगों के फंसे होने की सूचना है। पांवटा साहिब के एसडीएम रेस्क्यू टीम सहित मौके पर मौजूद है। गनीमत यह है कि जानी नुकसान की सूचना नहीं है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com