News Polkhol

कृषि विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी ने सावन सोमवार के पावन अवसर पर किया खीर वितरण का आयोजन।

काँगड़ा।भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर इकाई द्वारा आज सावन मास के सोमवार के शुभ अवसर पर “खीर वितरण” का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर परिसर में छात्रों, शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और विभिन्न आगंतुकों के बीच खीर का वितरण किया गया। एबीवीपी कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर इकाई अध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि देवों के देव महादेव का प्रिय महीना सावन मास चला है। इसे साल का सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई 2024 के दिन से हुई थी। खास बात ये है कि इस बार सावन सोमवार के दिन से ही शुरू हुआ था और सावन का समापन भी सोमवार के दिन हो रहा है। सावन मास का आखिरी व्रत सोमवार 19 अगस्त 2024 को रखा जाएगा। यह सावन का चौथा सोमवार था और पिछले वर्ष की तरह इस बार भी महादेव की कृपा से इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद को खीर वितरण के आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसमें शिव शंकर के सैंकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और भोलेनाथ की असीम कृपा से सफल संचालन भी हुआ। इकाई सचिव भुवनेश उपमन्यु ने कहा कि इस प्रकार की आध्यात्मिक गतिविधियों से विश्वविद्यालय में सभी के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और कार्यकर्ता एकता के साथ भविष्य में भी विश्वविद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियाँ संचालित करते रहेंगे। उन्होंने इस आयोजन के लिए सूरज, दिव्यांश, मोहम्मद भारती,सचिन,पीयूष,नितिका,मुस्कान ,पंकज, मंजुल,धीरज और लवप्रीत आदि कार्यक्रताओं का धन्यवाद व्यक्त किया और सभी को इस सफल आयोजन के शुभकामनाएं दी।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com