नाहन। जिला सिरमौर के नौहराधार में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा में उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब यहां पुलिस की मौजूदगी में बैंक के आलाधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची। जांच के दौरान टीम द्वारा बड़ा फर्जीवाड़ा यहां सामने आया है।फिलहाल 4 करोड़ रुपये का गबन सामने आया है, यह राशि और भी बढ़ सकती है। अभी जांच जारी है। फिलहाल आलाधिकारियों द्वारा संबधित सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें शिमला स्थानांतरित कर दिया गया है।उधर, बैंक में गबन के मामले का पता चलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गबन का पता चलते ही भारी संख्या में लोग अपनी एफडी की रसीद लेकर बैंक पहुंचे। बैंक अधिकारियों द्वारा इस दौरान उपभोक्ताओं को विश्वास दिलाया गया कि उनका पैसा सुरक्षित है, जिसके बाद लोग माने। हालांकि, दिनभर कार्य के दौरान लोगों को बैंक के अंदर नहीं आने दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को राज्य सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक दर्शन पांडे के नेतृत्व में टीम नौहराधार बैंक शाखा पहुंची। इस दौरान टीम द्वारा जांच की गई। बताया जा रहा है कि नौहराधार में तैनात सहायक प्रबंधक द्वारा लोगों के बैंक खातों से लगभग 4 करोड़ की राशि का गबन किया है। जांच अभी भी जारी है और गबन की राशि और अधिक बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।बैंक के जिला प्रबंधक दर्शन पांडे ने बताया कि 3 अगस्त को बैंक में गड़बड़ी की सूचना मिल गई थी और 8 अगस्त को मामला पूरी तरह से संज्ञान में आया। उसके बाद जांच शुरू की गई और मामला पुलिस में दर्ज करवा गया। जिला प्रबंधक ने बताया कि बैंक के ही एक अधिकारी ने बैंक खाते बना कर लगभग 4 करोड़ का गबन किया है। उन्होंने बताया कि छानबीन अभी जारी है और गबन की राशि और अधिक बढ़ सकती है। मामले में सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है और उनका स्टेशन शिमला तय कर दिया गया है।
राज्य सहकारी बैंक मे करोड़ो का गवन, सहायक मैनेजर निलंबित।
हाई वोल्टेज तार की चपेट मे आने से एक की मौत।
September 10, 2024
No Comments
सिरमौर की लड़की के साथ दुष्कर्म।
September 10, 2024
No Comments
अब बिजली होगी महंगी,10 मिल्क सेस लगाने की तैयारी।
September 10, 2024
No Comments
वाक्फ़ संशोधन विधेयक 2024 का मुख्य उद्देश्य वाक्फ़ बोर्डों के कामकाज में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाना है : बिहारी
September 10, 2024
No Comments
हिमाचल प्रदेश के लिए एकमुश्त 92300 मकान, केंद्र सरकार का धन्यवाद : बिंदल
September 10, 2024
No Comments