ऊना। RTI की आड़ में क्रशर मालिकों को धमकाने तथा उनसे उगाही करने के मामले में एक RTI एक्टिविस्ट को हिमाचल प्रदेश विजिलैंस एवं एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने 25 लाख रुपए की राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ा है।जानकारी के मुताबिक ऊना का यह RTI एक्टिविस्ट कई स्टोन क्रशरों तथा माइनिंग लीज होल्डर की RTI लेता था और उनकी छोटी-छोटी खामियों को लेकर ब्लैकमेल करता था। लम्बे समय से RTI एक्टिविस्ट की इस ब्लैकमेलिंग से लोग परेशान थे।सभी क्रशर मालिकों ने इसको लेकर उससे बात की तो उसने 75 लाख रुपए की डिमांड की। क्रशर प्रबंधक और लीज होल्डरों ने 25 लाख रुपए में सौदा तय किया और उसे हवाले किया। यह सारी डील चंडीगढ़ में हुई। इसकी सूचना विजिलैंस एवं एंटी क्रप्शन ब्यूरो ऊना को पहले ही पता चल गई थी और बाकायदा इसका जाल बिछाया गया था।जैसे ही यह राशि RTI एक्टिविस्ट ने पकड़ी, तभी विजिलैंस एवं एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे दबोच लिया। विजिलैंस ने इस मामले में कई धाराओं के तहत केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
