News Polkhol

उमंग फाउंडेशन और वेलकम होटल ने पौधे लगाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस।

शिमला । उमंग फाउंडेशन ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस वेलकम होटल ( आई टी सी ) व युवक मंडल जोटलू-भाटला के साथ पौधे लगाकर मनाया । बल्देयां के साथ लगते गांव जोटलु में देवदार , बान और कनौर के पौधे लगाए ।उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि उमंग फाउंडेशन प्रति वर्ष शिमला शहर के आस पास के जंगलों में पौधे लगाती है तथा लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक भी करती है ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निवास मेघराज ठाकुर ने की तथा पूर्व बी डी सी सदस्य निरम सिंह ठाकुर व पूर्व मंडल उपाध्यक्ष बीजेपी कसुंपटी दुर्गादास ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । युवक मंडल जोटलू भाटला के प्रधान अर्जुन ने भी कार्यक्रम में भाग लिया ।वेलकम होटल ( आई टी सी ) से मुख्य प्रबंधक अंकित मनोचा, रजनीश मालकोटी,दिनेश ,सोनू पठान, निशा, वीरेंद्र शर्मा ,प्रदीप पांडे, किशोर , गोपाल अत्रि व राजेंद्र ठाकुर ने भाग लिया तथा उमंग फाउंडेशन से अभिषेक भगड़ा,सनी कंवर व स्थानीय ग्रामीण युवा वीरेंद्र ठाकुर ने पौधे लगा कर सहयोग किया ।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com