काँगड़ा। हिमाचल प्रदेश का राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह देहरा में शहीद भुवनेश डोगरा मैदान में आयोजित किया गया। सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड की टुकड़ियां शामिल हुई।इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि देहरा में आजादी के बाद से पहली बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नीतिगत फैसले लेते हुए एक ही साल में करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त किया। सीएम ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है, इसमें समय लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और हर परिवार को बसाना हमारा कर्तव्य है। बरसात खत्म होने के बाद इन परिवारों के लिए आपदा राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया गया, उपचुनावों का आर्थिक बोझ डाला गया, विकास की गति रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन जनता ने धनबल को हराकर जनबल का परचम लहराया। उन्होंने कहा कि आगामी 10 वर्षों में हिमाचल प्रदेश देश के समृद्धशाली राज्यों की सूची में शामिल होगा।
मुख्यमंत्री ने ये बड़ी घोषणाएं कीं..
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि इस वित्तीय वर्ष में 75 साल के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को पूरा एरियर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले वर्षों में चरणवद्व तरीके से कर्मचारियों की लंबित देनदारियों का भुगतान किया जाएगा। सुख शिक्षा योजना के तहत राज्य की विधवा, निराश्रित, तलाकशुदा, व अक्षम माता-पिता के बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक एक हजार रुपये प्रतिमाह सहयोग राशि दी जाएगी। साथ ही इनके बच्चों को पीएचडी तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। होस्टल न मिलने की स्थिति में पीजी में रहने के लिए तीन हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। पैंग बांध विस्तापितों के दावों का निपटारा प्राथमिकता पर किया जाएगा। जीएसटी लागू होने से पूर्व 10 से 15 हजार विरासत मामलों का समाधान होगा। सीएम ने देहरा में बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय और बीएमओ कार्यालय खोलने की घोषणा की।
इनको मिला सम्मान..
समारोह के दौरान हिमाचल गौरव, प्रेरणा स्रोत और विशिष्ट सम्मान पुरस्कार दिए गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पालमपुर के डॉ. राकेश कुमार, पद्मश्री महेश वर्मा और सुंदरनगर के सत्य प्रकाश शर्मा को प्रेरणा स्रोत सम्मान दिया गया। कुल्लू के केहर सिंह, सोलन के केशव राम, सहायक आयुक्त कर एवं आबकारी विभाग पूनम ठाकुर को हिमाचल गौरव पुरस्कार से नवाजा गया। केबीसी फेम शिमला के अरुणोदय शर्मा को विशिष्ट व डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं शासन विभाग को सिविल सेवा पुरस्कार दिया गया।इस दौरान सीपीएस आशीष बुटेल, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली, देहरा विधायक कमलेश ठाकुर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक डाॅ. अतुल वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। साथ ही विभिन्न जिलों से आए कलाकारों की ओर से लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां दी गईं।