शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पूर्व दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति से जुड़े आरोप को लेकर राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव व स्वास्थ्य सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मारवाह के खिलाफ उपरोक्त आरोपों की जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम एस रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने उक्त प्रतिवादियों को 29 अगस्त तक जवाब दायर करने के आदेश जारी किए।वेदांत फाऊंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा की तरफ से जनहित में दायर याचिका में पूर्व ड्रग कंट्रोलर नवनीत मारवाह के खिलाफ आरोप लगाए हैं कि उन्होंने लगभग 10 साल के कार्यकाल में अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन नहीं किया। याचिका में बताया गया है कि लगभग 10 साल के कार्यकाल में नवनीत मारवाह ने पूरे प्रदेश को अपने लालच से निम्न स्तर पर लाकर रख दिया है। इस कारण प्रदेश से दवा कारोबारियों ने या तो पलायन कर लिया या अपने कारोबार बंद कर दिए।याचिका में प्रार्थी का कहना है कि पूर्व ड्रग कंट्रोलर इतना रसूखदार है कि पीएमओ द्वारा निर्देश के बावजूद इसके खिलाफ आज तक न तो विभाग ने और न ही किसी एजेंसी ने कोई कार्रवाई की। आरोप लगाया गया है कि उसने अपनी बेटी की शादी का समारोह 3 जगह रखा, जिसमें करोड़ों रुपये खर्च किए गए। इसके लिए उसने करोड़ों रुपये का शगुन शादी के दौरान लिया। फार्मा इंडस्ट्री पर दबाव बनाया गया और उन्हें 3 तरह के शगुन देने के बारे में बोला गया, जिसमें 51000 से 125000 रुपये तक देने को कहा गया। शिकायत के बावजूद ऊंची पहुंच होने के कारण कोई भी जांच नहीं हुई।आरोप है कि पूर्व ड्रग कंट्रोलर ने अपने पद पर रहते हुए अपने बेटे को सेक्टर 10 चंडीगढ़ में एक आर्ट स्टूडियों खोला, जहां 1500 से 2000 तक कि पेंटिंग्स को 25000, 50000, 84000 और 62000 में फार्मा इंडस्ट्रीस वालों पर दबाव से काम के बदले बेचा गया और ब्लैक मनी को लीगल बनाया गया। इसकी शिकायत दर्ज करने के बावजूद किसी भी एजेंसी ने इस बारे कोई जांच नहीं की। याचिका में कहा गया है कि एक अकेले कमाने वाले कर्मचारी के पास इतना पैसा कहां से आया इसकी कोई जांच नहीं हुई।आरोप है कि मारवाह कई सालो से चंडीगढ़ के सेक्टर 35 के हाऊस नंबर 450 में रह रहा है, जिसका किराया 50000 रुपये प्रति माह है और शिकायत के बावजूद किसी एजेंसी ने जांच नहीं की। प्रार्थी ने हाईकोर्ट से उपरोक्त आरोपों की जांच एसआईटी, ईडी, सीबीआई अथवा सीआईए से करवाने की मांग की है।
राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव व स्वास्थ्य सचिव को हाई कोर्ट मे नोटिस जारी कर जवाब तलब।
जॉब चाहिए तो यहाँ आइये।
September 9, 2024
No Comments
HRTC Driver की मनमानी से परेशान हुए लोग।
September 9, 2024
No Comments
मुख्यमंत्री ने देहरा निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
September 9, 2024
No Comments
नशे को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध – शिक्षा मंत्री
September 9, 2024
No Comments
भाजपा के 71मंत्रियों में से 10 दलित भाई, 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग से और 5 मंत्री आदिवासी : कश्यप
September 9, 2024
No Comments