News Polkhol

हिमाचल मे डॉक्टर्स पेन डाउन पर,ओपीडी होगी बंद।

शिमला।हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ हाल ही में कोलकाता में महिला रेसिसिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या एवम दुष्कर्म की कड़ी निन्दा करती है। हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ जिला सिरमौर अध्यक्ष डॉ.पीयूष तिवारी ने बताया कि इस संदर्भ में हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ के सदस्य 17 अगस्त को सभी चिकित्सा संस्थानों पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे। इस दौरान ओपीडी दिनभर बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी एवं एमएलसी, पोस्टमॉर्टम नियमित रूप से चालू रहेंगी।उन्होंने कहा कि इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ने 17 August को देशभर के सभी डॉक्टर्स पेन डाउन स्ट्राइक पे जाने का फ़ैसला किया है। संघ ने देशभर में चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा और इस संदर्भ में शीघ्र कार्यवाही करने की गुहार लगाई। साथ ही ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं वेस्ट बंगाल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन को भी सपोर्ट लेटर लिखकर चिकित्सकों की सुरक्षा हेतु ठोस नियम बनाने बढ़कर कदम उठाए जाने की मांग रखी है।डॉ पीयूष का कहना है कि संघ ने पहले भी हिमाचल प्रदेश में मेडिपर्सन एक्ट के तहत हिमाचल प्रदेश चिकित्सीय सेवा-व्यक्ति तथा चिकित्सीय सेवा-संस्था (हिंसा और संपत्ति के नुकसान का निवारण) संशोधन अधिनियम, 2017 के तहत अभी तक अधिसूचना जारी नही की गई है।हिमाचल प्रदेश में भी 24×7 स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा की कोई भी व्यवस्था नहीं है। संघ का मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि इन संस्थानों में कड़ी सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए ताकि हिमाचल में भी ऐसी घटना को रोका जा सके और रात्रि सेवाएं दे रही महिला चिकित्सकों के मनोबल को भी बढ़ावा मिले। इस संदर्भ में पहले भी संघ ने सरकार के साथ पत्राचार किया है लेकिन धरातल पर कोई भी ठोस कदम सामने नहीं आया है। अतः संघ शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेगा और इस समस्या को उनके समक्ष पुनः रखेंगे।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com