News Polkhol

खनन माफिया ने किया जान लेवा हमला।

सिरमौर। हिमाचल। प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान खनन माफियाओं ने व्यक्ति पर रॉड और डंडों से वार किये, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसका पांवटा अस्पताल में उपचार चल रहा है।जानकारी के अनुसार आरोपी शामलात भूमि के नाले से रेत-बजरी व पत्थर उठाकर अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे। इस दौरान बूटी नाथ पुत्र गुरदास राम निवासी बॉयकुआ ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर रॉड और डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।इतना ही नहीं खनन माफिया ने बीच बचाव करने पहुंचे शशि पाल पर भी हमला कर दिया। जिसके उनके सिर पर गहरी चोटें लगी है। वहीँ,पीड़ित ने इस बाबत पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है और न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी नाले में कई बार अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम दे चुके है, जिन्हें रोकने का भी कई बार प्रयास किया गया है। उधर, थाना प्रभारी पांवटा साहिब करतार सिंह ने बताया कि दोनों घायलों का मेडिकल करवाया गया है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com