News Polkhol

पंचायती राज संस्थाओं के अलग-अलग 141 पदों के लिए उपचुनावों  संबंधी अधिसूचना जारी।

शिमला। हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं के अलग-अलग 141 पदों के लिए उपचुनावों संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन सीटों के लिए मतदान 29 सितंबर सुबह आठ से शाम चार बजे तक चलेगा। इन उपचुनावों में 9 ग्राम पंचायत प्रधान, 17 उपप्रधान, 1 पंचायत समिति सदस्य, 2 जिला परिषद सदस्य तथा 112 पंचायत के वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव होना है। इन उपचुनावों संबंधी अधिसूचना जारी होने के बाद अब चुनावी क्षेत्रों में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। हिमाचल निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, 11 से 13 सितंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं।
पंचायत चुनावों के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। 29 सितम्बर को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। इससे पहले, 16 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 18 सितम्बर को सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। नामांकन वापसी के बाद चुनावी मैदान में बचे हुए प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी और उन्हें चुनाव चिन्ह भी आबंटित किए जाएंगे। चुनावों के लिए पोलिंग स्टेशन की सूची 11 सितम्बर को जारी की जाएगी। मतदान के तुरंत बाद ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के मतों की गणना पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के लिए मतगणना 30 सितम्बर को संबंधित विकास खंड कार्यालय में सुबह 9 बजे से शुरू होगी।
किस जिला में किन सीटों पर उपचुनाव
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों की कुछ सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होंगे। इसमें जिला बिलासपुर में 10, चम्बा में 8, हमीरपुर में 15, कांगड़ा में 44, किन्नौर में 1, कुल्लू में 4, लाहौल-स्पीति में 6, मंडी में 21, शिमला में 14, सिरमौर में 4, सोलन में 4 और ऊना में 10 सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे। इन उपचुनावों में, जिला बिलासपुर में 3 प्रधान और 7 वार्ड सदस्य, चम्बा में 3 उपप्रधान और 5 वार्ड सदस्य, हमीरपुर में 1 प्रधान, 2 उपप्रधान, 11 वार्ड सदस्य और 1 जिला परिषद सदस्य, कांगड़ा में 5 उपप्रधान, 38 वार्ड सदस्य और 1 पंचायत समिति सदस्य, किन्नौर में 1 उपप्रधान और 3 वार्ड सदस्य, लाहौल-स्पीति में 5 वार्ड सदस्य और 1 जिला परिषद सदस्य, मंडी में 3 प्रधान, 3 उपप्रधान और 15 वार्ड सदस्य, शिमला में 1 उपप्रधान और 13 वार्ड सदस्य, सिरमौर में 1 प्रधान और 3 वार्ड सदस्य, सोलन में 4 वार्ड सदस्य और ऊना में 1 प्रधान, 1 उपप्रधान और 8 वार्ड सदस्य के पदों के लिए उपचुनाव होंगे।
ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनावों के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इसी प्रकार, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनावों के लिए संबंधित वार्डों में भी आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जो तुरंत प्रभाव से लागू की गई है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com