News Polkhol

हिमाचल मे प्रशिक्षु डॉक्टर पर हमला,मामला दर्ज,जाँच जारी।

मंडी। मेडिकल कॉलेज नेरचौक के प्रशिक्षु डॉक्टरों पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में प्रशिक्षु चिकित्सक घायल है जबकि अन्य ने भाग कर जान बचाई। हमला करने वाले लोग कार में आए थे और कॉलेज परिसर में घुसे। रात की ड्यूटी पर तैनात कुछ प्रशिक्षु चिकित्सक अस्पताल व कॉलेज परिसर के बाहर टहल रहे थे। हमलावर मरीज बनकर अस्पताल परिसर में आए जिसके चलते मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्ड भी चकमा खा गए। प्रशिक्षु चिकित्सक की पिटाई करने के साथ हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच प्रशिक्षु चिकित्सकों ने एक हमलावर को दबोच लिया, जबकि तीन अन्य फरार है। इसके बाज गुस्साए प्रशिक्षुओं ने हमलावरों की गाड़ियां तोड़ डाली। सूचना मिलने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीके वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। तीन अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com