News Polkhol

महिला चिट्टे सहित गिरफ्तार।

मनाली। जिला कुल्लू में एक महिला और एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद किया है। मनाली और पतलीकूहल पुलिस थाने में दो मामले दर्ज हुए हैं। मनाली में कांगड़ा जिला की महिला से चिट्टा बरामद किया है। एसपी कुल्लू डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला निवासी बरोह तहसील व जिला कांगड़ा के रिहायशी कमरा तिव्वतियन स्कूल के समीप रांगडी में तलाशी के दौरान 09 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की है।उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ थाना मनाली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है । वहीं दूसरे मामले में आज पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने गश्त के दौरान डोभी में निवासी गांव कमारडा डाकघर शिरढ़ तहसील व जिला कुल्लू के कब्जा से 04 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना पतलीकुहल में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। मामलों की जांच जारी है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com