शिमला। हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तार में वाहन चालकों से 4 करोड़ के जुर्माने की वसूली की गई है। ITMS कैमरों के कमाल से ये सब संभव हो पाया है। इस साल यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से ये जुर्माना राशि वसूली गई है।बता दें कि प्रदेश भर में 66 इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानि ITMS कैमरे स्थापित किए गए हैं। इन कैमरे को प्रदेश के नेशनल हाईवे, फोरलोन और स्टेट हाईवे पर स्थापित किया गया है। जहां तेज रफ्तार वाहनों पर शिकंजा कसने में ये कैमरे कारगर हो रहे है, वहीं यातायात में तेज रफ्तार के कारण हो रहे हादसों में भी कमी देखने को मिल रही है।प्रदेश की टेढ़ी-मेढ़ी सड़कों पर लगातार लापरवाही के कारण कई हादसे सामने आ रहें है। ज्यादातर हादसें तेज रफ्तार के कारण सामने आते हैं। ऐसे में ITMS कैमरे ऐसे वाहनों की रफ्तार को आसानी से डिटेक्ट करते हैं और उनके खिलाफ चालान जारी किए जाते हैं।वहीं यह कैमरे रफ्तार के साथ ही सीट बेल्ट को भी डिटेक्ट करने में कारगर साबित हो रहे हैं। इन्हीं कैमरा के कारण हिमाचल प्रदेश में अब तक 4 करोड़ का चालान किया गया है। दूसरी ओर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार पुलिस द्वारा काम किया जा रहा है।प्रदेशभर में हादसों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा जिला स्तर पर भी टीमों को गठित किया गया है। यातायात की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। तेज रफ्तार और नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।वहीं, तेज रफ्तार के कारण हो रहे हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस काम कर रही है। ऐसे चालकों के खिलाफ चालान किए जा रहे हैं जो नियमों का उल्लंघन करते हैं।