News Polkhol

विपक्ष ने विधान सभा अध्यक्ष के खिलाफ सौंपा नोटिस पद से हटाने की मांग।

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के मौनसून सत्र के दौरान आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने बवाल खड़ा कर दिया। विपक्ष ने विधान सभा स्पीकर्स कुल्दीप पाठनिआ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस विस सचिव को सौंपा। विपक्ष ने विस अध्यक्ष को उनको पद से हटाने की मांग की है। मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर् ने कहा कि सदन के अंदर व बाहर विधानसभा अध्यक्ष का व्यवहार मर्यादा के अनुरूप नहीं है। विधान सभा अध्यक्ष का रवैया सदन में विपक्ष के खिलाफ़ सही नहीं है और सदन के बाहर भी अध्यक्ष ने कई असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल किया है जो बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ऐसे में विपक्ष के विधायक दल ने बैठक कर उनके खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव दिया है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com