News Polkhol

सूक्खू सरकार के सिर नया बवाल,आरकेएस वाले हड़ताल पर।

शिमला।हिमाचल प्रदेश विधान सभा के मोनसून सत्र की आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले आईजीएमसी एवं अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं। नियमित पे स्केल की मांग पूरी ना होने के कारण इन कर्मचारियों में रोष हैं। हड़ताल के चलते अस्पताल आए सैकड़ों मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। आईजीएमसी में पर्ची काउंटर पर लाइने लगी हैं। मरीजों को पर्ची और कैश काउंटर पर घंटों कतारों में खड़ा रह कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। आईजीएमसी के अध्यक्ष अरविंद पाल ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा उनकी नियमित पे स्केल की मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक उनकी हड़ताल आज से पूरे दिन जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सिर्फ इमरजेंसी पर्ची काउंटर पर RKS कर्मचारी रहेंगें। इमरजेंसी के किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होगी। बाकी किसी भी ओपीडी में रजिस्ट्रेशन काउंटर, पर्ची काउंटर और कैश काउंटर पर कोई भी आरकेएस कर्मचारी नहीं हैं। अरविंद पाल ने कहा कि आईजीएमसी में वर्ष 2016 में 36 आरकेएस कर्मचारियों को और उसके बाद वर्ष 2019 में एक् कर्मचारी नियमित पे स्केल सरकार की नोटिफिकेशन के आधार पर दिया जा चुका है। वर्ष 2021 में आरकेएस के तहत 55 कर्मचारी 8 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं लेकिन सरकार रेगुलर पे स्केल नहीं दे रही है। सरकार वर्ष 2016 की तर्ज पर 55 आरकेएस कर्मचारियों को रेगुलर पे स्केल देने की अधिसूचना जारी करे

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com