News Polkhol

स्कूली बच्चों में जीवन कौशल विकसित करने के लिए समग्र शिक्षा तैयार कर रहा पाठ्यक्रम।

िमला।वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करने के मकसद से स्कूली बच्चों को जीवन कौशल को यानी लाइफ स्किल से लैस किया जाएगा। इसके तहत 6 से 12 कक्षाओं के लिए समग्र शिक्षा लाइफ स्किल-माइंडफुलनेस पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है। पारंपरिक विषयों से एक कदम आगे बढ़कर स्कूली पाठ्यक्रम में बच्चों के लिए प्रॉब्लम सॉल्विंग, सेल्फ अवेयरनेस, इफेक्टिव कम्युनिकेशन, क्रिएटिव एंड क्रिटिकल थिंकिंग जैसी लाइफ स्किल शामिल की जाएंगी। ये जीवन कौशल एक महत्वपूर्ण घटक के तौर पर शिक्षा प्रणाली का हिस्सा बनेंगी। ये क्षमताएं और विशेषताएं बच्चों को उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं का सफलतापूर्वक मार्गदर्शन करने में सक्षम बनाएंगी। इन लाइफ स्किल को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनने को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला समग्र शिक्षा, भारती एयरटेल फाउंडेशन, एससीईआरटी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को समग्र शिक्षा निदेशालय शिमला में शुरू हो गई। समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा के निर्देशानुसार हो रही इस दो दिवसीय कार्यशाला में पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।कार्यशाला के पहले दिन स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरेन्द्र रांगटा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों एवं आधुनिक शिक्षा शास्त्र ( Modern Pedagogy) की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तनाव मुक्त शिक्षा हेतु जीवन कौशल की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यशाला में समग्र शिक्षा क्वालिटी एजुकेशन कोऑर्डिनेटर मंजुला शर्मा ने नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क एनसीएफ (NCF) एवं टीचिंग लर्निंग में लाइफ स्किल को शामिल किया जाने की आवश्यकता के बारे में बताया। इस कार्यशाला में स्टेट कोऑर्डिनेटर समग्र शिक्षा डा. नीति गुप्ता ने शिक्षा मनोविज्ञान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। एससीईआरटी सोलन से असिस्टेंट प्रोफेसर डा त्रिवेणी शर्मा ने पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए अपने अनुभव साझा किए। इस कार्यशाला में प्रदेश की 12 डाइट से मनोविज्ञान एवं विषय विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।भारती एयरटेल फाउंडेशन की ओर से ट्रेनिंग हैड वीना त्यागी और स्टेट कोऑर्डिनेटर ब्रजेश भारद्वाज ने बताया कि इस विषय पर इसी प्रकार की तीन कार्यशाला पहले आयोजित हो चुकी है, जिसमें तैयार पाठ्यक्रम का फाइनल रिव्यू इस दो दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से किया जाना है। समग्र शिक्षा निदेशालय के समस्त कोऑर्डिनेटर एवं शिक्षाविदों के साथ भारती एयरटेल फाउंडेशन की ओर से ट्रेनिंग हैड वीना त्यागी और ट्रेनर के तौर पर वेगा शर्मा, आशीष शर्मा, हीरा पाठक, मनदीप भाटिया, संदीप गुप्ता विशेष तौर पर इस कार्यशाला में शामिल हो रही हैं।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com