News Polkhol

घुमारवीं मे दो गुटों मे बरसे पत्थर तीन घायल।

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के तहत घुमारवीं में दो गुटों के मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थर भी बरसाए। तीन युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। ये लड़ाई अड्डे से शुरु हुई और आधा किलोमीटर दूर तक चलती रही। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक कुछ युवक मौके से भाग गए। इसके बाद आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि शाम के समय कुछ युवक आपस में मारपीट करते हुए बस अड्डा से कैंटीन गली होते हुए मुख्य सड़क तक पहुंच गए। सरे आम बीच बाजार हुई इस घटना के दौरान राहगीर जान बचाकर इधर-उधर भाग गए। गनीमत रही कि दो गुटों की आपसी लड़ाई में किसी राहगीर को चोट नहीं लगी। बाजार में हुए इस घटनाक्रम ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। डीएसपी ने बताया कि युवाओं की आपसी लड़ाई के चलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। कुछ युवाओं को थाने लाया गया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com