News Polkhol

हिमाचल विधान सभा मे पहली बार शून्य काल।

शिमला। लोकसभा की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश विधान सभा हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार से आधे घंटे का शून्यकाल जीरो आवर शुरू होगा। विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सदन में कहा कि जिन जनहित के मुद्दों को सदन में नियमों के तहत समय नहीं मिल पाता है, उसको विधायक प्रश्नकाल के बाद आधे घंटे के शून्यकाल में उठा सकते हैं लेकिन विषय जनहित का होना चाहिए अगर विषय अलग हुआ तो उसे स्वीकार नहीं किया जायेगा। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल विधान सभा में बुध वार से यह शून्यकाल की व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया गया है हालांकि अभी इसमें राजनीतिक दलों का मत आना बाकी है और कल सदन में इसको लेकर जो भी मत आएगा उसको सुनने के बाद इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com