उना।ऊना जिला के तहत टाहलीवाल में पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि किशोरी के माता-पिता जख्मी हुए हैं। दंपति का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है। मृतका की पहचान कविता पुत्र जतिंद्र निवासी बदायूं, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है, जो कि पिछले कुछ समय से पंजाब के भ्लाण में परिजनों संग रहती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक जतिंद्र निवासी यूपी सुबह मजदूरी के लिए बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी मौमस व 13 वर्षीय बेटी कविता के साथ टाहलीवाल जा रहे थे। टाहलीवाल से कुछ दूरी पीछे जतिंद्र एक ट्रक से पास ले रहा था कि अचानक ही सामने से आ रही एक बाइक के साथ टक्कर हो गई। हादसे के दौरान जतिंद्र बाइक लेकर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक कविता के ऊपर से गुजर गया। हादसे में कविता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में घायल जतिंद्र व उसकी पत्नी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर दोनों का उपचार जारी है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि सडक़ हादसे में बच्ची की मौत हो गई। जिसके शव को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।