शिमला : भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता जय राम ठाकुर ने कहा कि संजौली की मस्जिद का निर्माण 2010 में एक पृष्ठ पर हुआ था, यह मंजिल अवैघ थी और नगर निगम द्वारा इस निर्माण पर रोक लगा दी गई थी। मौलवी कह रहे हैं कि 2017 तक निर्माण का भुगतान हो चुका था। यह साफा साफा नगर निगम और प्रशासन को स्थिर है। अब किमो मील में व्यवस्था की समस्या खड़ी हो गई है। मंत्री कह रहे हैं, नगर निगम कह रहा है कि निर्माण अवैध है तो सरकार कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि आम आदमी अगर एक फुट भी भवन को बड़ा ले तो बिजली पानी काट देते हैं, पर यहां का बिजली पानी अभी तक खुला नहीं है। किसी भी प्रकार से अवैध निर्माण को लेकर यदि कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही है तो उस व्यक्ति को भी लाभ मिलना चाहिए। हमारा मानना है कि अगर कोई चीज़ अवैध है तो उस पर कार्रवाई है, बात धर्म की नहीं है और अवैध निर्माण की है। लड़ाई तो सच और झूठ में है। उन्होंने कहा कि विशेष समुदाय के लोग यदि हिमाचल प्रदेश में पंजीकृत हैं तो उनका पंजीकरण होता है, यहां पर जो लोग रह रहे थे उनका पंजीकरण नहीं हुआ, इससे समाज में थोड़ा रोष पैदा हो गया। वकील ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री यही कहते हैं, उन्होंने विधानसभा में इस केस को उठाया और सीक्वल से की मांग की है। हम उनके कथन का स्वागत करते हैं। कांग्रेस के मंत्री ने यहां तक कहा कि यह भूमि हिमाचल प्रदेश सरकार का वक्फ बोर्ड नहीं है। मंत्री कांग्रेस ने यह भी बताया कि नगर निगम ने 2024 में कैसे गलत व्यक्ति बनाया था, यह मामला वक्फ ऑफ बोर्ड के साथ सामने आया है। कांग्रेस पार्टी स्वयं इस मुद्दे पर बंटी हुई है।
सरकार कह रही है कि मस्जिद अवैध है तो करे त्वरित कार्रवाई : जयराम ठाकुर ।
प्रदेश सरकार ने 8,883 पात्र श्रमिकों को 32.32 करोड़ रुपये वितरित किए।
October 6, 2024
No Comments
बलदेव तोमर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे।
October 6, 2024
No Comments
कोर्ट का फैसला देवभूमि के सनातन समाज की जीतः देवभूमि संघर्ष समिति*
October 6, 2024
No Comments
शारीरिक शिक्षक संघ की गुहार, सुन लो सरकार।
October 5, 2024
No Comments