News Polkhol

अब एक परिवार की एक महिला को ही मिलेंगे 1500 रुपये मासिक पेंशन- शांडिल।

 हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी महिला बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1500 की मासिक पेंशन (मासिक पेंशन) की सुविधा का लाभ एक परिवार की एक महिला को दिया जाएगा ये जानकारी सत्र के दौरान सदनों में सामाजिक न्याय मंत्री धनीराम शांडिल ने सदस्य नेता सुखराम चौधरी को बताया , राकेश जामवाल, रणधीर, पवन कुमार काजल और विनोद कुमार की ओर से उत्तर प्रश्न पूछें। मंत्री का बयान सदन में कहा गया। नोटा ने सरकार पर योजना के नाम पर साजिश का भी आरोप लगाया। जाहिर तौर पर चुनाव के दौरान कांग्रेस (कांग्रेस) ने कहा था कि 18 साल से 59 साल तक हर महिला की आय 1500 रुपये होगी। डॉ. शेरमंडिल ने कहा कि इंदिरा गांधी बहन सुख सम्मान निधि योजना के तहत 28,249 महिलाओं को 1500 मासिक पेंशन की सुविधा का लाभ दिया गया है। 31 जुलाई 2024 तक इंदिरा गांधी महिला बहना सुख सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 59 वर्ष तक की आयु वर्ग की कुल 7,88,784 महिला आवेदन (महिलाआवेदन)किए हैं। वहीं, सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 में महिलाओं को सुविधा देने के लिए 2284.70 लाख करोड़ रुपये की योजना बनाई है। प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक कुल 28,249 महिलाओं को निधि मिल चुकी है। इस दौरान योजना के पैरा-5 के तहत पात्रता नहीं रहने के कारण 2,384 आवेदन रद्द कर दिये गये। लॉर्ड्स में दी गई जानकारी में बताया गया है कि सरकार महिलाओं की आर्थिक रूप से समृद्ध होने की दिशा में काम कर रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन (सामाजिक सुरक्षा पेंशन) के तहत कुल 2,45,881 महिलाओं को पहले मिल रही पेंशन की पात्रता का लाभ दिया गया है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com