शिमला।जलरक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। विधानसभा के विवाद सत्र के नौवें दिन आज विधानसभा के बाहरी प्रदेश भर से जल रक्षक अपना-अपना सामान लेकर और सरकार के भव्य भवन की। त्रिपुरा क्षेत्र से जलरक्षकों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई। जल समर्थक कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष रूपलाल ने सुझाव दिया कि सरकार अपने निवेश को लेकर कोई योजना नहीं बना रही है, लाखों करोड़पति लेने वालों को तो समय मिल रहा है, लेकिन चार पांच हजार लेने वालों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। .. उन्होंने कहा कि कम जमीन पर घर चलाना मुश्किल हो रहा है। 12 साल की नौकरी पूरी कर दो लोगों को नौकरी मिल गई। कॉन्ट्रेक्ट का समय 12 साल से लेकर 8 साल तक की फ्लॉपी नीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि तनख्वाह से एक लाख रुपये वेतन लेने वालों को पांच दिन की देरी से मिली तो नॉमिनेशन ने भी घर में पर्जोर से उठा लिया लेकिन हमारी आवाज का नॉमिनेशन भी नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम ने न्यूनतम वेतनमान देने की बात कही थी लेकिन मिलेगा कब पता नहीं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार कोई भी सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर न हो. सरकार उनकी बात आज नहीं सुनती है तो भूख हड़ताल पर बैठना चाहते हैं।
जल रक्षकों ने सूक्खू सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,विधान सभा के बाहर किया प्रदर्शन।
प्रदेश सरकार ने 8,883 पात्र श्रमिकों को 32.32 करोड़ रुपये वितरित किए।
October 6, 2024
No Comments
बलदेव तोमर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे।
October 6, 2024
No Comments
कोर्ट का फैसला देवभूमि के सनातन समाज की जीतः देवभूमि संघर्ष समिति*
October 6, 2024
No Comments
शारीरिक शिक्षक संघ की गुहार, सुन लो सरकार।
October 5, 2024
No Comments