News Polkhol

भाजपा के 71मंत्रियों में से 10 दलित भाई, 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग से और 5 मंत्री आदिवासी : कश्यप

नाहन/सोलन ,-आशा कूदने का लो संकल्प, स्वस्थ्य रहने का है यही विकल्प यह है भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं न्यूनतम सुरशिवा कश्यप ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के “लाधी महोत्सव” के तहत नवयुवक मंडल नैनीधार द्वारा आयोजित खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन समारोह में अर्थशास्त्री मुख्य अतिथि विद्वान बने हुए थे। कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बाबा साहब भीमराव को भारत रत्न देने का काम किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बाबा साहब को 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने की घोषणा की है. 2014 से पूर्व संविधान दिवस नहीं मनाया गया, कांग्रेस की प्रति कोई आस्था नहीं थी। वोट बैंक की राजनीति तो की थी लेकिन उनकी चिंता नहीं की गई थी, उनकी चिंता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। डॉक्टर भीमराव कॉम की जन्मभूमि पर एक बड़ा स्मारक बनाया गया, जहां उनकी शिक्षा हुई थी उस भूमि को खरीद कर भारत सरकार ने उन्हें शिक्षा भूमि बनाई और इसी तरह से नागपुर में दीक्षा भूमि बनाई और दिल्ली में महापरिनिर्वाण भूमि बनाई। इसी तरह मुंबई में भी चैतन्य भूमि साझी बाबा साहब बॉम्बे को सम्मान देने का काम किया गया। सुरेश कश्यप ने कहा कि स्वर्गीय श्री अटल जी को भाजपा सरकार में ही पहला दलित अध्यक्ष बनाया गया था। आज भाजपा के 71 मंत्रियों में से 10 दलित भाई हैं, 27 मंत्री अर्ध वर्ग से हैं और 5 मंत्री जदयू भाई हैं। भाजपा सरकार ने मजदूरों, आदिवासियों और आदिवासियों को बुनियादी ढांचे में शामिल करने का काम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ घरों में 1 करोड़ 77 लाख घरेलू श्रमिक श्रमिक मिलते हैं। आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जैसे केंद्रीय किशोर नामांकन के सबसे अधिक लाभार्थी दलित भाई-बहन ही हैं।