News Polkhol

हाई वोल्टेज तार की चपेट मे आने से एक की मौत।

ऊना। ऊना जिले के उपमंडल अंब के अंतर्गत कटौहा गांव में करंट से हाई वोल्टेज बिजली के तार से 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि उसका भाई घायल हो गया। मृतक की पहचान परमजीत सिंह नी मोनू पुत्र तरसेम सिंह निवासी वार्ड नंबर कटौहड़ कलां के रूप में हुई है। पुलिस ने शव के सोमवार को करवाकर तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थियों को बुलाया। वहीं जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम परमजीत अपने भाई बंधन सिंह के साथ मिलकर शेड को बड़ा करने के लिए काम कर रहे थे। काम के दौरान आयरन की रोड को ऊपर उठाने के लिए गुजर रही 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन का उद्घाटन किया गया। जिस वजह से परमजीत गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी वजह से दम टूट गया। वहीं उनके भाई फैमिली सिंह को भी करंट का झटका लगा। घटना की सूचना मिलने पर अंब थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सहायक राजदूत डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव का करवाकर यहां रखा है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com