सोलन। कांडाघाट थाने में कॉलेज के छात्रों की याचिका पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। मंगलवार को पुलिस ने तीन नव युवक बच्चों कर्ण डोगरा निवासी उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), चिराग राणा रेजिडेंट फोर्स (मंडी) और दिव्यांश रेजिडेंट भोटा (हमीरपुर) को गिरफ्तार किया था। रविवार को दो अन्य नाबालिग छात्र कार्तिक निवासी गांव सुनारली जिला बिलासपुर और सक्षम निवासी गांव प्लाआ ठियोग जिले को भी मामले में गिरफ्तार किया गया है। ठियोग जिले के प्लाला तहसील के अयोग्य निवासी को गिरफ्तार किया गया है। अब तक मामले में पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इन नाबालिग छात्रों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड का भी दस्तावेजीकरण किया जा रहा है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। विश्व विद्यालय में रैगिंग के मामले में देवभूमि को शर्मसार किया गया है। इसे न केवल विवि प्रबंधन की किरकिरी हुई है, जहां जयपुर के वायरल वीडियो ने तो बच्चों और बच्चों की सुरक्षा की पोल भी खोल कर रख दी है। असमिया का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में सीनियर मॉड्यूल के कमरे में धूम्रपान करते हुए साफा देख सकते हैं। इतना ही नहीं, ये युवा के साथ नारे लगाकर उसे जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश भी कर रहे हैं।
वाहरा यूनिवर्सिटी रैगिंग मामले मे दो छात्र और गिरफ्तार।
प्रदेश सरकार ने 8,883 पात्र श्रमिकों को 32.32 करोड़ रुपये वितरित किए।
October 6, 2024
No Comments
बलदेव तोमर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे।
October 6, 2024
No Comments
कोर्ट का फैसला देवभूमि के सनातन समाज की जीतः देवभूमि संघर्ष समिति*
October 6, 2024
No Comments
शारीरिक शिक्षक संघ की गुहार, सुन लो सरकार।
October 5, 2024
No Comments