News Polkhol

सीता राम येचुरी का निधन,एम्स मे ली अंतिम सांस ।

दिल्ली। चमत्कारी और पूर्व नाबालिग सीता राम येचुरी का निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार थे। वे अंतिम सांस ली में दिल्ली पहुंचे। सितारा येचुरी को दिल्ली एम्स के असिस्टेंट में भर्ती कराया गया था, यहां उनके श्वसन तंत्र में संक्रमण का इलाज चल रहा था। वे पिछले कुछ दिनों से रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर थे, एवोकैडो की एक टीम उनका इलाज कर रही थी। येचुरी ने 2015 में लाइट कैरेट की जगह सीपीएम जनरल का पद संभाला था। येचुरी ने 1974 में मशाल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) से जुड़कर छात्र राजनीति की शुरुआत की थी। इसके कुछ दिन बाद वे सीपीआई (एम) के सदस्य बने। गांधी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने येचुरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com