शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर में चेयरमैन की नियुक्ति हिमाचल सरकार ने की है। सरकार ने सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी राजीव कुमार राज्य चयन आयोग हमीरपुर का चेयरमैन नियुक्त किया है। राजीव कुमार को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने (इनमें से जो भी पहले हो) तक चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजीव कुमार पीसीसीएफ (एचओएफएफ) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इसके अलावा कमांडर ( रिटा.) रुपन बीमबे हैरिस लॉज समरहिल शिमला व हिमाचल पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के एमडी एचएएस अधिकारी सुखदेव सिंह को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग का सदस्य नियुक्त किया है।
Post Views: 26